PM मोदी का आज शाम रांची में रोड शो, रातू रोड को किया गया वन वे

Central Desk
1 Min Read
1 Min Read

PM Modi Road Show : प्रधानमंत्री Narendra Modi आज शाम 4:50 बजे OTC ग्राउंड से रातू रोड (Ratu Road) तक चौक तक रोड शो (Road Show) करेंगे।

इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक PM मोदी आम लोगों के बीच रहेंगे। जिसके मद्देनजर आज रविवार की सुबह से ही रातू रोड को वन वे कर दिया गया है। साथ ही आसपास के इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जा रही है। इसके अलावा संबंधित रेंज DIG सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे।

न्यू मार्केट चौक के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा। इस मार्ग में BJP कार्यालय है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस मार्ग में भी भीड़ उमड़ सकती है। इसलिए इस मार्ग पर भी अगर प्रधानमंत्री का काफिला लोगों के अभिवादन के लिए रुके, तो इस स्थिति से निपटने के लिए भी पुलिस ने इस मार्ग में सुरक्षा की तैयारी शुरू की है।

Share This Article