लुईस मरांडी सहित BJP के कई नेताओं के JMM में जाने से बदला सियासी समीकरण

Central Desk
1 Min Read

BJP Leaders Join JMM : जब से विधानसभा के लिए BJP प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है, नेताओं का उससे पलायन जारी है। पूर्व मंत्री Luis Marandi, कुणाल षाड़ंगी, गणेश महली, लक्ष्मण टुडू समेत कई नेताओं के JMM में जाने से कोल्हान और संताल का सियासी समीकरण पलट सकता है।

बताया जा रहा है कि JMM लुईस को जामा या दुमका से प्रत्याशी बना सकता है। Ganesh Mahli को सरायकेला से पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

JMM प्रत्याशियों की सूची मंगलवार यानी आज ही जारी की जा सकती है।

Share This Article