Rahul Gandhi Promises : शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने धनबाद (Dhanbad) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में चुनावी सभा की थी।
उन्होंने दोनों जगह अपने संबोधन में RSS और BJP पर जमकर निशाना साधा था कहा था कि यह देश में नफरत फैला कर विभाजन की साजिश रच रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने Jharkhand की जनता से वादा किया कि कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 50 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी।
धान का समर्थन मूल्य अब 3250 रुपए मिलेंगे।
जाति जनगणना होगी और आरक्षण की दीवार टूटेगी
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बने ही बनते ही जाति जनगणना (Caste Census) शुरू होगी और 50% आरक्षण की दीवार तोड़ दी जाएगी।
बताया कि देश में करीब 50 प्रतिशत OBC, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। इसके बावजूद देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा।
बड़े-बड़े भाषण देते हैं मोदी
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं। करते कुछ नहीं हैं। देश में जब महंगाई बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों पर पड़ती है।
उन्होंने कहा कि GST का पूरा ढांचा देश के गरीबों से पैसा लेने का तरीका है।
जनता के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की 7 गारंटी
राहुल गांधी ने झारखंड के लिए INDIA की 7 गारंटी की बात की इसके तहत 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और हर व्यक्ति को 7 किलो राशन दिया जाएगा।
1932 आधारित खतियान की गारंटी भी उन्होंने दी।
सरना धर्म कोड लागू करने का भी वादा किया।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह खटाखट 2,500 रुपए मिलेंगे।
अनुसूचित जनजाति ( ST) को 28 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति (SC) को 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
सरकार 10 लाख लोगों को नौकरी देगी।
15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ लोगों को मिलेगा।
झारखंड के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा। सभी जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे।