Case Against Mahua Maji : राजधानी Ranchi के हिंदीपीढ़ी थाने में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की रांची से उम्मीदवार महुआ माजी (Mahua Maji) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन (Model Code of Conduct Violation) का केस दर्ज किया गया है।
यह केस सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शहर मुंशी राम की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
बिजली के पोलों पर पोस्टर-बैनर
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस के साथ बड़ा तालाब मोड़, मंगल चौक से मारवाड़ी कॉलेज होते हुए तीसरी गली और यहां से हिंदपीढ़ी बुधिया बागान तक सरकारी बिजली के खंभे की जांच की।
इस दौरान उन्होंने पाया कि बिजली के विभिन्न सरकारी पोल में महुआ माजी का पोस्टर (Poster) और बैनर (Banner) लगा है।
निरीक्षण के बाद इन पोस्टर और बैनर को पुलिस के सहयोग से जब्त कर लिया गया।
ऐसा नहीं करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने आदेश जारी किया है। इसका उल्लंघन करने के कारण महुआ माजी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।