CM Hemant Soren Helicopter Stopped : कोलकाता के एयर ट्रैफिक मैनेजर (ATM) ने चाईबासा (Chaibasa) में मुख्यमंत्री Hemant Soren का हेलीकॉप्टर (Helicopter) रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग (EC) को अपना जवाब भेज दिया है।
बताया है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के सुरक्षा कारणों की वजह से हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था।
जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ब्लू बुक में उल्लेखित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। ब्लू बुक (Blue Book) में प्रधानमंत्री के उड़ान भरने तक अन्य किसी के भी उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाती है।
CEO ने राजनीतिक दलों को दी जानकारी
इसी कारण से हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति देने में असमर्थता जताई गई थी। राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने ATM द्वारा बताए गए कारण की जानकारी मौखिक रूप से राजनीतिक दलों को दे दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के दौरान No Fly Zone होने का कारण बताते हुए CM हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया था।
इसकी शिकायत JMM ने चुनाव आयोग से की थी।