Jharkhand Assembly Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) 2024 की मतगणना (Vote Counting) प्रक्रिया सुबह 8:00 से शुरू हो चुकी है।
आज शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद झारखंड विधानसभा 2024 का रिजल्ट घोषित होगा।
शुरुआती रुझानों की बात करें तो फिलहाल NDA आगे नजर आ रही है। हालांकि यह बेहद ही शुरूआती रुझान है और कभी भी इस रुझान में उलट फेर हो सकता है।
फिलहाल झारखंड में 14 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिनमें NDA 9 सीटों पर आगे चल रही है तो वही इंडिया गठबंधन को 5 सीटों पर बढ़त हासिल है।
हॉट सीट बरहेट की बात करें तो बरहेट (Berhet) से JMM के प्रत्याशी Hemant Soren आगे चल रहे हैं वहीं दुमका से बसंत सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं।
आज 1211 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से अधिकतर सीटों पर इंडिया और NDA के बीच टक्कर मानी जा रही है। बताते चले सभी 81 सीटों पर कुल 1211 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को जारी कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में यह कयास लगाए गए कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी तो वहीं दूसरी और कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में यह कयास लगाए गए की एक बार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी।
ऐसे में चुनावी परिणाम बेहद ही दिलचस्प हो सकता है।