Show Cause issued Against 273 Personnel: झारखंड में पहले चरण के मतदान (First Phase Voting) के लिए 12 नवंबर को रांची में डिस्पैच स्थल मोरहाबादी में अनुपस्थित रहे 273 कर्मचारियों को जिला प्रशासन ने शोकाज (Show Cause) जारी किया है।
आज तक यानी 15 नवंबर तक उन्हें 11 बजे तक जवाब देना है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इन संस्थाओं के कर्मी रहे अनुपस्थित
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि। सभी को 12 नवंबर को सुबह छह बजे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में योगदान देना था। इसके लिए पत्र भी जारी किया गया था।
लेकिन, 273 कर्मचारियों ने योगदान नहीं दिया। इसमें पीठासीन पदाधिकारी से लेकर मतदानकर्मी शामिल हैं। रोहिणी प्रोजेक्ट एनके कोलियरी के 16, SBI जोनल ऑफिस के 9, Bank of India के जोनल ऑफिस के 11, सीसीएल एनके एरिया के 17 और सेल के 10 गैर मौजूद रहे कर्मियों को नोटिस दिया गया है।