Jharkhand Assembly Election : Ranchi जिले की सभी सात विधानसभा सीटों- रांची, हटिया, कांके, मांडर, तमाड़, सिल्ली और खिजरी के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल यानी शनिवार को हो जाएगा।
सुबह 8 बजे से पंडरा (Pandra) स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना (Vote Counting) शुरू हो जाएगी। दोपहर 12 बजे से सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में हार-जीत के रुझान मिलने लगेंगे।
सबसे पहले आएगा यहाँ का रिजल्ट
विधानसभावार मतगणना का चरण तय कर लिया गया है। सबसे अधिक 23 राउंड की गिनती हटिया विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां 496 मतदान केंद्र हैं। इसलिए यहां रिजल्ट आने में देर होगी।
इसके बाद कांके विधानसभा क्षेत्र में 22 राउंड की गिनती होगी। यहां 482 बूथ हैं।
सबसे कम सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 18 राउंड में मतों की गिनती खत्म होगी। इसलिए यहां का रिजल्ट सबसे पहले आएगा।
सुबह 6:30 बजे काउंटिंग हॉल में पहुंचेंगे पदाधिकारी
रांची में मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चिह्नित मतगणना हॉल में सभी पदाधिकारियों को सुबह 6.30 बजे तक उपस्थित होना है। अगर कोई कर्मचारी अनुपस्थित होता है, तो सुबह 7 बजे तक उसकी जगह अन्य कर्मियों की तैनात कर देनी है।
हर राउंड की गिनती समाप्त होने पर दूसरे राउंड की गिनती शुरू करनी है। इससे पूर्व स्ट्रांग रूम के प्रभारी पदाधिकारी को सुबह पांच बजे उपस्थित होना है।
सभी आवश्यक जांच के बाद सुबह 5.30 बजे स्ट्रांग रूम का सील खोला जाएगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में EVM को मतगणना हाॅल में लाया जाएगा।
मीडिया सेल से मिलेगी हर राउंड की जानकारी
राज्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना स्थल पर मीडिया सेल की व्यवस्था की गई है। यहां हर राउंड की गिनती की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां फोन और टीवी की व्यवस्था भी होगी। मीडिया सेल में एंट्री अधिकृत पास के आधार पर ही होगी।
मुख्य गेट की बायीं ओर पार्किंग स्थल
मतगणना स्थल के मुख्य गेट की बायीं ओर पार्किंग की व्यवस्था है। यहां पर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और एजेंट वाहनों की पार्किंग करेंगे।
इसके अलावा अन्य जगह पर वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी। बाजार समिति के दोनों मुख्य पथ से 500 मीटर की दूरी पर ड्रॉप गेट लगे हैं।
ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी
मतगणना के ठीक 1 दिन पहले गुरुवार को ही कर्मचारियों को काउंटिंग के लिए ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी की गई थी। मतगणना स्थल पर जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उनको उसी अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया।
कर्मचारियों को चुनाव आयोग के प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करना है।