29.31 Percent Voting took Place till 11 am: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर Voting की प्रक्रिया जारी है।
पहले चरण के लिए राज्य में कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर बढ़-चढ़कर लोग अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं।
सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे
झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं सुबह 9:00 तक 13.04 प्रतिशत मतदान हुए थे। समय के साथ मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है।
बताते चलें 14,394 बूथों पर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं 950 बूथों पर शाम 5:00 तक ही वोटिंग होगी। गौरतलब है कि यह सिटें नक्सल प्रभावित है जिसके कारण यहां केवल 4:00 बजे तक ही Voting कराई जाएगी।