झारखंड

दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान, वोटर्स में ख़ासा उत्साह

31.37 Percent Voting till 11 am in the Second Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह से ही अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं (Voters) की कतारे लगी हुई है।

झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31.37% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

चुनाव मैदान में 38 सीटों पर 528 प्रत्याशी

बताते चलें इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिला हैं।

गिरिडीह में एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी अश्विनी आंबेडकर (Ashwini Ambedkar) भी चुनाव लड़ रही हैं। 14219 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है।

अब तक कहां कितना हुआ मतदान

सिल्ली में 37.6 प्रतिशत
खिजरी में 33.09 प्रतिशत
राजमहल 28.75 प्रतिशत
बरहेट 31.50 प्रतिशत

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker