59.28 Percent Voting took Place till 3 pm: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के प्रथम चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है।
दिन भर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का तांता लगा रहा। झारखंड में शाम 3 बजे दिन तक 59.28 प्रतिशत मतदाताओं (Voters) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पांच बजे शाम तक मतदान होगा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K Ravi Kumar ने बताया कि 43 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7:00 से मतदान शुरू हुआ है और पांच बजे शाम तक मतदान होगा।
950 बूथों पर मतदान समाप्ति की अवधि शाम चार बजे तक होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। इन 43 विधानसभा क्षेत्रों में तीन बजे दिन तक 59.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।