Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर सोमवार को थम गया।
43 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सोमवार को 4 बजे से प्रचार थम गया। प्रत्याशी इसके बाद डोर-टू-डोर कैंपेन (Door-to-door Campaign) करेंगे।
301 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल
पहले चरण में 43 सीटों के लिए 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। 15,344 मतदान केंद्रों पर 1,36,85,508 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इसमें 68,65,207 पुरुष, 68,20,000 महिला और 301 थर्ड जेंडर के मतदाता (Third Gender Voters) शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव में 30 साल से कम उम्र के 41,88,636 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 20,59,044 युवा पुरुष, जबकि 21,29,459 युवा महिला मतदाता वोटिंग करेंगी।
वहीं, 30-39 साल के 35,98,982 मतदाता, 40-60 साल के 41,68,496 मतदाता, जबकि 60 साल से ऊपर के 17,29,394 मतदाता मतदान कर सकेंगे।