Jharkhand Assembly Elections: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की है।
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40 प्रतिशत बेंचमार्क दिव्यांगता (Benchmark Disability) वाले दिव्यांगजन (PWD) वैकल्पिक घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
राम गोपाल बजाज ने चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया
इसी के क्रम में सोमवार को रांची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए पोस्टल बैलट (Postal Ballot) के माध्यम से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पर मतदान की सुविधा देकर उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी गई।
मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के पूरे दल की भागीदारी से घर से मतदान कराया गया और पूरी मेहनत के साथ मतदान की गोपनीयता बनाकर रखी गई।
रांची के हेहल( बूथ संख्या 80) की 87 वर्षीय विमला बजाज पति राम गोपाल बजाज ने घर पर डाक मतपत्र का उपयोग करके अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस सुविधा के लिए चुनाव आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस बार विधानसभा आम चुनाव में रांची विधानसभा क्षेत्र में कुल 151 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया जाना है।