JMM में शामिल हुई पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को मिला टिकट, इस प्रत्याशी के साथ होगी टक्कर

News Update
1 Min Read

Former minister Lewis Marandi got ticket: भाजपा का दामन छोड़ JMM में शामिल हुई पूर्व मंत्री लुईस मरांडी (Lewis Marandi) को JMM ने जामा से टिकट दे दिया है।

अब लुईस मरांडी जामा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि जामा सीट JMM की परंपरागत सीट रही है। यहीं से Sita Soren ने लगातार तीन बार जीत हासिल की है।

जयश्री सोरेन ने की थी जामा सीट की मांग

खबरों की मानें तो सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने भी जामा सीट पर दावेदारी ठोकी थी। जयश्री सोरेन (Jayshree Soren) ने शिबू सोरेन से मुलाकात भी की कोडरमा में कार से 26 लाख रुपए नगद बरामद, एक गिरफ्तार थी जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जयश्री ने अपने दादा शिबू सोरेन से आशीर्वाद में जामा सीट की मांग की है।

Share This Article