झारखंड

IG अभियान और रांची DIG ने किया मतदान

IG campaign and Ranchi DIG voted: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर बुधवार की सुबह सात से ही राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है।

इसी दौरान कई पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर रहते हुए भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आईजी अभियान एवी होमकर (IG Campaign AV Homkar) ने डिबडीह स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया जबकि रांची रेंज के DIG Anup Birthare ने भी पत्नी के साथ चिरौंदी के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।

साथ ही पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) एसएसपी किशोर कौशल भी पत्नी संग मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker