Nominations of Three Including JLKM Candidate Canceled: कोडरमा विधानसभा (Koderma Assembly) क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द (Nomination Canceled) हो गए हैं।
आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह कोडरमा SDO रिया सिंह (SDO Riya Singh) ने प्रेम नायक, लक्ष्मण यादव और JLKM के मनोज कुमार का नामांकन रद्द (Manoj Kumar’s Nomination Canceled) होने की जानकारी दी।
साथ ही भाजपा की डॉ. नीरा यादव, राजद के सुभाष यादव, निर्दलीय शालिनी गुप्ता समेत 16 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं।