झारखंड विधानसभा चुनाव : INDIA गठबंधन ने सात गारंटियों के साथ जारी किया घोषणा पत्र

News Update
3 Min Read

INDIA Alliance Issued Manifesto with Seven Guarantees : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के लिए INDIA ने मंगलवार को राजधानी रांची के एक होटल में घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणापत्र में गठबंधन ने कई बड़े दावे किए हैं। गठबंधन ने मेनिफेस्टो (Manifesto) में सात गारंटियों का ऐलान किया है।

गठबंधन की सात गारंटियां

गारंटी 1932 आधारित खतियान की

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।

गारंटी मंईयां सम्मान की

दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।

गारंटी सामाजिक न्याय की

ST को 28 प्रतिशत, SC को 12 प्रतिशत, OBC  को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने के लिए संकल्पित। इसके साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन के लिए संकल्पित।

- Advertisement -
sikkim-ad

गारंटी खाद्य सुरक्षा की

प्रति व्यक्ति सात किलो राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की

झारखण्ड के 10 लाख युवक और युवतियों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ करीब ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

गारंटी शिक्षा की

राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

गारंटी किसान कल्याण की

धान के MSP को ₹2400 से बढ़ाकर ₹3200 करने के साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।

इस माैके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव, CPM ML के शुभेंदु सेन (Shubhendu Sen) आदि मौजूद थे।

Share This Article