Violent Clash at Polling Booth in Jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
इसी बीच जमशेदपुर के एक बूथ पर कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। इस झड़प में आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता, मजहर खान, पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का आरोप है।
इस मामले मजहर खान (Mazhar khan) ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद उर्फ भक्कू को आरोपी ठहराया है। मजहर का कहना है कि हमला होने के बाद पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी।
मतदान केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और चुनाव प्रक्रिया को बहाल किया।
वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद का आरोप है कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता लोगों पर अपने पक्ष में Vote डालने का दबाव बना रहे थे, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है।