Big Mistake happened During Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज सुबह 7:00 बजे से 38 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है।
इसी बीच जामताड़ा के मतदान केंद्र (Jamtara Polling Station) संख्या 236 पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक मतदाता अभय बरनवाल को मतदान करने से रोक दिया गया।
वजह पूछने पर उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही Wallet Paper के जरिए डाला जा चुका है। इस जानकारी से अभय हैरान रह गए, क्योंकि वॉलेट मतदान प्रक्रिया आम नागरिकों के लिए नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारियों के लिए होती है।
जेरॉक्स की दुकान चलाते हैं अभय बरनवाल
इस संबंध में अभय बरनवाल ने बताया कि वे एक साधारण जेरॉक्स की दुकान चलाते हैं। आगे उन्होंने कहा, “जब मैंने मतदान ही नहीं किया, तो कोई मेरा वोट कैसे डाल सकता है? मुझे मेरा मताधिकार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।”
इस घटना के बाद उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच करने और उन्हें मतदान का अधिकार दिलाने की मांग की।
इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा, “हमें मामले की जानकारी मिली है। यह एक गंभीर भूल प्रतीत हो रही है, और इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद संबंधित मतदाता को मतदान के लिए बुलाया जाएगा।”