झारखंड विधानसभा चुनाव : भैरव सिंह समेत कई अपराधियों को किया गया जिला बदर

News Update
1 Min Read

Criminals were Transferred to Badar district: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई अपराधियों को जिला बदर (Badar District to Criminals) करने का आदेश जारी किया है।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार सात अपराधियों (Criminals ) को 20 दिनों के लिए जिला बदर और 5 लोगों को थाना हाज़री का आदेश दिया गया है।

जिला बदर में हिंदपीढ़ी थाना निवासी भैरव सिंह, (Bhairav ​​Singh) सुखदेव नगर निवासी सरताज , अनगड़ा थाना निवासी बेव सिंह मुंडा, मटका किंग आनंद वर्मा, सुखदेव नगर थाना निवासी सनी सिंह,प्रकाश यादव और चंदन सिंह शामिल है।

जबकि थाना हाजिरी में चान्हो थाना निवासी करो पाहन,आकाश सिंह उर्फ एलेक्स, मोबिन अंसारी,सुखदेव नगर थाना निवासी सकलदेव बड़ाइक और रोहित चौरसिया शामिल है।

Share This Article