झारखंड विधानसभा चुनाव : माओवादी बैजनाथ ने फाइल किया नामांकन, 10 लाख का…

News Update
1 Min Read

Maoist Baijnath filed Nomination: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में माओवादी बैजनाथ सिंह (Baijnath Singh) उर्फ चंदन ने लातेहार के मनिका विधानसभा (Manika Assembly) क्षेत्र से शुक्रवार को नॉमिनेशन दाखिल किया है।

दस लाख का इनामी रहा बैजनाथ सिंह वर्तमान में लातेहार जेल में बंद है। पुलिस ने एक साल पहले मनिका के माइल मटलोंग से उसे अरेस्ट किया था। इससे पहले वह लातेहार समेत कई जिलों में जोनल कमांडर (Zonal commander) के रूप में वर्ष 2004 से 2021 तक सक्रिय था।

Share This Article