Naxalites are Trying to Stop Voters: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 43 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी जगह पर लोग बढ़ चढ़कर अपना मतदान कर रहे हैं।
इसी बीच नक्सलियों (Naxalites) ने वोटिंग को प्रभावित करने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों को मतदान करने से रोकने की कोशिश की। नक्सलियों ने पेड़ को काटकर सड़क पर गिरा दिया है।
वो लोगों से वोट न करने की अपील कर रहे हैं
फिर उस पर लाल पोस्टर लगाया है, जिसमें वो लोगों से वोट न करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों को वोट का बहिष्कार करने को कह रहे हैं।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी ने लाल रंग के कपड़े पर सफेद स्याही से लिखा है- सावधान! सावधान!! सावधान!!! वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो।
अपना गांव में अपना राज व जनसरकार बनाओ। इसके नीचे नक्सल पार्टी का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही नक्सलियों ने एक दूसरा पोस्टर भी लगाया है।
इस पोस्टर में लिखा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का बहिष्कार करें, गांव-गांव में क्रांतिकारी जन कमेटी (RPC) का पुनर्गठन और मजबूत करें।