Now 528 Candidates left for the Second Phase : 32 उम्मीदवारों द्वारा अपना नॉमिनेशन पेपर (Nomination Paper) वापस लेने के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं।
एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। दूसरे चरण में 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
634 उम्मीदवारों ने दाखिल किया था नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) K.Ravi Kumar ने बताया कि शुरुआत में 22 से 29 अक्टूबर तक 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, लेकिन जांच के बाद 74 नामांकन खारिज कर दिए गए।
शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और अब 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में है जबकि देवघर में सबसे कम सात उम्मीदवार मैदान में है।
इस चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
वर्ष 2019 में 38 सीट पर 583 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।
भाजपा की असंतुष्ट नेता एवं झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद झा ‘बाटुल’ ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।
इक्यासी सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पहले चरण में 73 महिलाओं और एक ‘ट्रांसजेंडर’ (Transgender) समेत 683 उम्मीदवार 43 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
CEO ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 24 FIR दर्ज की गई हैं और उचित कार्रवाई की जा रही है।