Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव (jharkhand Assembly Elections) के पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।
रांची में पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके लिए मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को Polling Party रवाना हुई। सभी को पारंपरिक तरीके से लोटा-पानी कर उनकी बूथों की ओर रवाना किया गया।
पहले चरण में तमाड़, रांची, हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। पहले चरण में रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 2085 बूथों पर मतदान होना है।
8340 मतदान कर्मियों की तैनात होगी
इन बूथों पर 8340 मतदान कर्मियों (Polling Personnel) की तैनात होगी। इसमें तमाड़ में 1212, रांची में 1496, हटिया में 1984 , कांके में 1928 और मांडर में 1720 मतदान कर्मी होंगे।
उल्लेखनीय है कि रांची जिला के 88 बूथों पर सुबह सात से शाम छार बजे तक मतदान होगा, जिसमें तमाड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 57, कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 21 और मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी।
रांची जिले में पहले चरण में 19,85,583 मतदाता हैं, जिसमें 989802 पुरुष और 995702 महिला मतदाता हैं। तमाड़ में 2,18,637, रांची में 3,79,039, हटिया में 5,26,189 , कांके में 4,81,815 और मांडर में 3,79,903 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।