झारखंड विधानसभा चुनाव : रांची SSP ने अर्धसैनिक बल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

News Update
1 Min Read

SSP Chandan Sinha Held a Meeting: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) ने अर्धसैनिक बल के पदाधिकारियों के साथ रविवार को SSP कार्यालय में बैठक की।

बैठक में विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सुरक्षित समापन के लिए चर्चा की गयी। साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे

उल्लेखनीय है कि विधानसभ चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर Ranchi Police  पूरी तरह सक्रिय है। जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) की ओर छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।

पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) इस बार दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

पहले चरण में 13 जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 16 जिलों की 36 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article