Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर पैसा शराब सहित अन्य सामग्री की रोकथाम के लिए जिले के सभी बॉर्डर पर चेक नाका (Check Point) बनाया गया है।
DC Varun Ranjan ने झारखंड-बंगाल बॉर्डर (Jharkhand-Bengal Border) पर सिल्ली में स्थित श्याम नगर चेकपोस्ट सहित कुल एक चेक पोस्ट ऐसे हैं, जहां अभी तक शून्य जब्ती है।
इसे देखते हुए संबंधित चेक नाका पर तैनात मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया है।
24 घंटे के अंदर देना है जवाब
आदेश के अनुसार, 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। DC ने सभी चेक नाका के प्रभारी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि एक भी वाहन बिना जांच-पड़ताल के आगे नहीं जाए।
निर्धारित सीमा से अधिक नगद, शराब, मुफ्त में बांटने के लिए आने वाली सामग्री सहित अन्य मूल्यवान सामग्री (Valuable Material) के परिवहन पर हर हाल में रोक लगाई जाए, ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।
इन चेक नाका पर और बढ़ेगी सख्ती
मारंगहादा-तैमारा रोड चेकपोस्ट (तमाड़ विधानसभा)
ईचागढ़-सोनहातू रोड चेकपोस्ट (सिल्ली विधानसभा)
गोला-सिल्ली रोड चेकपोस्ट (सिल्ली विधानसभा)
झारखंड-बंगाल सीमा, श्याम नगर चेकपोस्ट (सिल्ली विधानसभा)
खूंटी-सिलादोन-टकरा-भुसूर रोड (खिजरी विधानसभा)
रामगढ़-रांची रोड, ओरमांझी (खिजरी विधानसभा)
रांची-रामगढ़ रोड दीपक ढाबा के नजदीक (खिजरी विधानसभा)
कर्रा-काकरिया रोड, लापुंग (मांडर विधानसभा)
पुरनापानी-लापुंग रोड ढोलेया (मांडर विधानसभा)