Jharkhand Assembly: तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने मंगलवार को विधानसभा में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के बानो प्रखंड में बैंकों की कमी का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि बानो प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 50 किमी के दायरे के लगभग एक लाख पचास हजार से अधिक खाताधारक सैलरी, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि सुविधाओं के लिए निर्भर हैं।
बैंक की स्थिति और समस्याएं
बैंक शाखा एक छोटे भवन के ऊपर तल्ले पर स्थित है, जिससे लोगों को विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को संकीर्ण सीढ़ी से उतरने-चढ़ने में दिक्कत होती है।
कार्यक्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को भारी समस्या हो रही है।
पूर्व में अत्यधिक भीड़ से चोटिल होकर एक महिला की अंगुली भी कट चुकी है।
सुबह छह बजे से लाइन लगने के बाद भी कई लोग काउंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं।
विधायक की मांग
विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा, “सदन के माध्यम से मैं मांग करता हूं कि बैंक शाखा को अन्यत्र उचित स्थान में स्थानांतरित किया जाए।
साथ ही क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप बानो प्रखंड की जमतई पंचायत के हुरदा में भी एक बैंक शाखा खोली जाए।”