रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Legislative Assembly Monsoon session) के छठे और अंतिम दिन शुक्रवार को हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता (Kushwaha Shivpujan Mehta) विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपने कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे।
कुशवाहा पलामू जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति (Unregulated Power Supply) में सुधार करने की मांग कर रहे थे। साथ ही उन्होंने पलामू को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने और बटाने डैम के गेट को दुरुस्त करने की मांग भी उठायी।
लंबोदर महतो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे
आजसू विधायक लंबोदर महतो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे। वे तख्ता लेकर कुर्मी और कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे।