Opposition Leader : झारखंड में विधानसभा (Jharkhand Assembly) का चुनाव समाप्त हो गया। रिजल्ट आ गया। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बन गई।
लेकिन, अब तक विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष (Opposition Leader) नहीं मिला है। BJP के प्रदेश अध्यक्ष Babulal Marandi ने कहा कि पार्टी बहुत जल्द विधायक दल का नेता चुन लेगी।
बता दें सदन में BJP ही सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और बीजेपी का विधायक दल का नेता ही सदन में नेता प्रतिपक्ष बनेगा।
बाबूलाल ने BJP की सदन में भूमिका के बारे में कहा कि पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ सदन में आवाज उठाएगी। बीजेपी के पास कुल 21 विधायक हैं और वह सदन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है।
आज होगा विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव
बता दें कि Hemant Soren की सत्ता वापसी के बाद सोमवार 9 दिसंबर को विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई और सत्र की समाप्ति 12 दिसंबर को होगी।
सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने की। मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा।