झारखंड विधानसभा : तीन दिनों से सदन में जारी गतिरोध से आहत हैं झारखंड की यह नई विधायक

News Alert
2 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को जब विधायक Shilpi Neha Tirkey को पहली बार सदन में बोलने का मौका लिया तो उन्होंने कहा कि तीन दिनों से जारी गतिरोध से वह आहत हैं।

कहा-सदन में जो दृश्य देखने को मिला उससे लज्जा आती है

नेहा ने कहा कि वह पहली बार सदन पहुंची हैं, सोचा था कि सदन में विधायी कार्यों को नजदीक से सीखने का मौका मिलेगा, लेकिन जो दृश्य सदन में तीन दिनों से देख रही हूं उससे लज्जा आती है।

आखिर जनता विधायकों (legislators) के आचरण को देखकर क्या सोचती होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहती है कि तानाशाही हो रही है लेकिन सभी जानते हैं कि तानाशाही कौन कर रहा है। तानाशाही तो पूरे देश में भाजपा कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की Murder कर रही है जो लोकसभा या राज्यसभा में विपक्ष की आवाज को दबाने का कोई कसर नहीं छोड़ती है।

भाजपा के लोग Corruption की बात करते हैं, लेकिन राफेल पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिल्पी नेहा तिर्की के पहले भाषण का सदन ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। स्पीकर ने भी उन्हें बधाई दी।

Share This Article