झारखंड विधानसभा : जयप्रकाश पटेल सदन में थे नहीं, फिर क्यों हुआ उनका निलंबन

News Alert
1 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon session) के तीसरे दिन मंगलवार को दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही BJP के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे।

इसके पहले विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्पीकर Rabindra Nath Mahto से पूछा कि आपने किस आधार पर जयप्रकाश पटेल (Jaiprakash Patel) को निलंबित किया।

बिरंची नारायण ने कहा कि निलंबन गलत हुआ

उन्होंने स्पीकर को बताया कि JP Patel तो उस दौरान सदन के अंदर थे नहीं। ऐसे में निलंबन का क्या आधार है? उन्होंने कहा कि क्या अब सदन के अंदर भाजपा के विधायक अपनी बात भी नहीं रख सकते हैं।

इसके बाद जेपी पटेल का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर MLA हंगामा करने लगे।

बिरंची नारायण (Biranchi Narayan) ने कहा कि निलंबन गलत हुआ है। भाजपा के सभी विधायकों को निलंबित करें। इसके बाद भाजपा विधायक रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़ गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

CP Singh ने स्पीकर से कहा कि पिछली विधानसभा (Assembly) में जब आप विधायक थे तब उस समय स्पीकर पर जूता-चप्पल चलाने वालों के साथ थे। इस पर स्पीकर ने कहा कि क्या आप भी हमारे ही रास्ते पर चलना चाहते हैं।

Share This Article