सदन में जयराम महतो ने झारखंड के हक के लिए उठाया सवाल, केंद्र सरकार से बकाया पैसे की मांग

News Update
1 Min Read

Jairam Mahato in Jharkhand assembly: झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान JLKM विधायक जयराम महतो (Jairam Mahato) को सबसे आखिर में एक मिनट बोलने का अवसर मिला। इस संक्षिप्त समय में भी उन्होंने राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया।

इस दौरान जयराम महतो ने केंद्र सरकार से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया राशि तत्काल जारी करने की मांग की।

आश्रितों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या झारखंड के बैंकों ने अन्य राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की है? साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड के बैंकों का पैसा झारखंड के ही लोगों को लोन के रूप में दिया जाना चाहिए, ताकि राज्य में आर्थिक विकास हो सके।

महतो ने झारखंड आंदोलनकारियों (Agitators) के आश्रितों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह राज्य के नायकों और उनके परिवारों के प्रति उचित सम्मान होगा।

इसके साथ ही, उन्होंने उद्योगों द्वारा खाली छोड़ी गई जमीन को मूल रैयतों को वापस करने की भी मांग की, जिससे विस्थापित परिवारों को न्याय मिल सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article