झारखंड विधानसभा : सदन में लंबोदर महतो ने उठाया मधुबन और पारसनाथ में अवैध निर्माण का मामला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र में शून्यकाल में शुक्रवार को गोमिया विधायक (Gomia MLA) डॉ. लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) ने मधुबन और पारसनाथ (Madhuban and Parasnath) में अवैध निर्माण का मामला उठाया।

उन्होंने मधुबन एवं पारसनाथ में हुए अवैध निर्माण, अवैध जमाबंदी एवं वन भूमि तथा सरकारी भूमि में हुए व्यापक अतिक्रमण की जांच उच्च स्तरीय कराने, जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और दोषी पदाधिकारी व कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

राज्य सरकार के अरबों की राजस्व की क्षति

उन्होंने सदन में कहा कि गिरिडीह (Giridih) जिला अंतर्गत पीरटांड़ अंचल में स्थित मधुबन एवं पारसनाथ में विभिन्न व्यक्तियों एवं संगठनों के द्वारा वन भूमि एवं स्थानीय अंचल कार्यालय के विभिन्न कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की मिलीभगत से 500 एकड़ से ज्यादा वन भूमि और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण (Illegal Construction) किया गया है।

इससे राज्य सरकार के अरबों की राजस्व की क्षति हुई है।

Share This Article