रांची: Jharkhand Assembly में गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले AJSU MLA डॉक्टर लंबोदर महतो और सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया।
दोनों ने कुर्मी-कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) का दर्जा देने की मांग दोहरायी।
सरकार पिछड़ी जाति के लोगों के साथ अन्याय कर रही: MLAs
AJSU MLAs ने सात जिलों में OBC को आरक्षण नहीं देने का विरोध किया और राज्य में स्थानीय और नियोजन नीति (Employment Policy) को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।
MLAs ने कहा कि राज्य के युवा अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। यह सरकार पिछड़ी जाति के लोगों के साथ अन्याय कर रही है।
उमाशंकर अकेला पीली पगड़ी पहने नजर आये
बरही MLA उमाशंकर अकेला (Umashankar Akela) ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर शहादत दिवस पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उमाशंकर अकेला पीली पगड़ी और भगत सिंह (Bhagat Singh) के चित्र वाली टी-शर्ट पहने नजर आये। इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur), BJP के सचेतक अनंत ओझा समेत कई विधायकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
भगत सिंह की शहादत पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल: उमाशंकर
उमाशंकर अकेला ने कहा कि भगत सिंह (Bhagat Singh) की शहादत पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने अपने शहादत से पहले ही कह दिया था कि जब देश आजाद होगा तो ऐसा ना हो कि गोरे अंग्रेज के बजाय काले अंग्रेज राज करें।