झारखंड विधानसभा : लंबोदर महतो ने विशेष सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में दिया धरना

News Alert
1 Min Read

रांची: आजसू पार्टी के MLA Dr. Lambodar Mahto (विधायक डॉ. लंबोदर महतो) ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में धरना दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों को केंद्र सरकार को नहीं सौंपे। पहले स्थानीय नीति और SC, ST और ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को राज्य में लागू करे, फिर नौंवी अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र को दे।

उन्होंने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और SC , ST और ओबीसी आरक्षण वृद्धि का प्रस्ताव आजसू पार्टी (AJSU Party) के संघर्ष का परिणाम है और आज का दिन ऐतिहासिक दिन होनेवाला है।

सरकार की नीयत और नीति में थोड़ा खोट है : लंबोदर महतो

झारखंड में 1932 के खतियान (Khatian of 1932) आधारित स्थानीय नीति और और SC, ST व OBC आरक्षण में वृद्धि का विधेयक विधानसभा में आ रहा है निश्चित रूप से सरकार के निर्णय का हम स्वागत करते हैं लेकिन कहीं न कहीं सरकार की नीयत और नीति में थोड़ा खोट है।

सरकार जो विधेयक ला रही है उस विधेयक (Bill) में यह प्रस्ताव है कि यह विधयेक तब लागू होगा जब केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल हो जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article