विधानसभा में सुनाई पड़ा नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म की घटना का शोर, MLA पुष्पा देवी ने…

उन्होंने इस मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सोरेन सरकार की सरकार बनी है, राज्य की महिलाएं सुरक्षित नही हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Vidhansabha Girl Rape case : छतरपुर में दलित परिवार की 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म (12 Year old girl Rape ) की घटना का शोर झारखंड विधानसभा में सुना गया। विधायक पुष्पा देवी ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधानसभा में धरना दिया।

उन्होंने इस मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। विधायक ने कहा कि राज्य में जबसे हेमंत सोरेन सरकार की सरकार बनी है, राज्य की महिलाएं सुरक्षित नही हैं।

पुलिस कर रही है छापेमारी

कालापहाड़ क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर उसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला बुधवार की शाम छतरपुर महिला थाना पहुंचा।

पीड़ित के साथ पहुंचे परिवार के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। छतरपुर DSP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त घर के सभी लोग साप्ताहिक मंगलवारी बाजार को लेकर छतरपुर गए थे। इसी बीच दिन के 11 बजे आरोपी ने पीने के लिए पानी मांगने के बहाने पीड़िता को अकेला देख जबरन दुष्कर्म किया और मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। नाबालिग के चिल्लाने के बाद एक महिला पहुंची तब तक आरोपित भाग चुका था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article