रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के MLAs ने मंगलवार को सदन में किए गए BJP MLAs के आचरण का विरोध किया।
कांग्रेस MLA शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने कहा कि देश में महिलाओं का सम्मान खत्म किया जा रहा है, इसके विरोध में सदन में सदस्यों को दो मिनट का मौन रखना चाहिए।
दीपिका पांडे सिंह को भी BJP सांसद ने अपमानित किया
विधायक दीपिका पांडे सिंह को भी BJP MP ने अपमानित किया है। इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने बांग्लादेशी बोले जाने पर मनीष जायसवाल का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि कल मनीष जायसवाल ने कुर्ता फाड़ा था, आज लूंगी पहन के आए हैं, क्या लूंगी फाड़ेंगे। यह आचरण गलत है। कार्रवाई होनी चाहिए। इसपर स्पीकर ने कहा कि जिन विधायकों ने सदन की गरिमा के प्रतिकूल आचरण किया है, वे उसकी जांच करेंगे।
हम नहीं समझा सकेंगे आपको, जाइए मंत्री जी समझाएंगे : स्पीकर
सदन में कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने कंपनियों की ओर से ग्रामीण सड़कों का ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) के लिए इस्तेमाल करने का मामला उठाया।
उन्हें मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया लेकिन वो संतुष्ट नहीं हुईं और पेपर्स लेकर वेल में आकर स्पीकर के सामने खड़ी हो गईं।
अंबा ने अपने हाथ में रखे पेपर्स आलमगीर आलम को नहीं सौंपा
इसपर स्पीकर (Speaker) ने कहा कि आप मंत्री को लिख कर दे दीजिए कि सड़क पर कौन सी गाड़ी चलेगी और कौन सी गाड़ी नहीं चलेगी। तब भी अंबा वेल में खड़ी रहीं, तब स्पीकर नाराज हो गए और बोले हम आपको नहीं समझा सकेंगे।
आपको मंत्री जी समझाएंगे, जाइए लेकिन अंबा ने अपने हाथ में रखे पेपर्स आलमगीर आलम को नहीं सौंपा और सीधे अपनी सीट पर चली गई।