Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। भाजपा विधायक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
वेल में आकर भाजपा विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायकों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। वे राज्य की मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े रहे। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि सदन की कार्यप्रणाली को पटरी पर रहने दें।