रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session)के तीसरे दिन बुधवार को नियोजन (Planning) के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान BJP विधायकों (Legislators) ने सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया।
रोजगार छीनने वाली सरकार होश में आओ, फर्जी नियोजन नीति बननेवाली सरकार शर्म करो..
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा (Assembly) मुख्य द्वार पर विपक्ष के विधायकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन और नारेबाजी की।
हर घर में कड़ुवा तेल, हेमंत सोरेन (Hemant Soren) हो गया फेल.. के नारे लगा रहे थे। रोजगार छीनने वाली सरकार होश में आओ, फर्जी नियोजन नीति बननेवाली सरकार शर्म करो.. के नारे लगा रहे थे।
BJP विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के युवाओं को ठगने का काम कर रही है। फर्जी नियोजन नीति बनाकर इस सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों (Un Employed Youth)को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि BJP शुरू से ही कह रही थी कि सरकार ने तुष्टिकरण वाली नियोजन नीति बनाई है। एक तरफ सरकार हिंदी और अंग्रेजी को द्वितीय भाषा से हटा रही है और दूसरी तरफ उर्दू को जोड़कर बहुसंख्यक आबादी (Majority population) के साथ धोखा किया था।