झारखंड विधानसभा : JPSC से 3 वर्ष में मात्र 357 कर्मियों की हुई नियुक्ति

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन बुधवार को झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने माना है कि तीन साल में JSSC से प्रदेश में सिर्फ 357 नियुक्तियां हुई हैं।

BJP विधायक (MLA) अनंत ओझा के अल्प सूचित प्रश्न पर सरकार की ओर से यह जवाब दिया गया है।

अनंत ओझा ने पूछा था कि क्या यह बात सही है कि राज्य में विभिन्न विभागों (Various Departments) में स्वीकृत पद की तुलना में सिर्फ 35 फ़ीसदी ही पदाधिकारी और कर्मचारी (Staff) पदस्थापित हैं, जिससे सभी विभागों के कार्यों में प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

झारखंड वैज्ञानिक प्रतियोगिता परीक्षा के 58 रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गई

इसके जवाब में सरकार (Government) की ओर से बताया गया कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा गठित नियुक्ति नियमावली (Recruitment Rules) के आधार पर झारखंड वैज्ञानिक प्रतियोगिता परीक्षा (Jharkhand Scientific Competition Exam) 2021 के तहत 58 रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए अध्यक्ष विभाग को अनुशंसा भेजी गई है।

अब तक 56 कर्मी की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं हाई कोर्ट (High Court) के द्वारा पारित न्यायादेश के तहत रिम्स में एक श्रेणी की परिचारिका के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर 333 पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब तक 301 कर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है।

Share This Article