रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) के तीसरे दिन Tuesday को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 3436 Crore Rupees का पहला अनुपूरक Budget ध्वनिमत से पारित हुआ।
आजसू विधायक (MLA) लंबोदर महतो ने अनुपूरक बजट (Budget) पर कटौती प्रस्ताव को लाया था वह खारिज हो गया।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा…
अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि अनुपूरक बजट राज्य हित में है।
मूल बजट के समय कई चीजें छूट जाती है, जिसे अनुपूरक के माध्यम से पूरा किया जाता है। इसमें स्थापना मद में 556 Crore, योजना मद में 1436 करोड़, Central Scheme के लिए 197 करोड़, केंद्र प्रायोजित योजना में राज्यांश मद में 1006 करोड़ और केन्द्रांश में 252 Crore रुपये का प्रावधान किया गया है।
अनुपूरक में स्वास्थ्य विभाग के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
उन्होंने कहा कि अनुपूरक में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के लिए 624 Crore Rupees का प्रावधान किया गया है।
अनुपूरक में स्वास्थ्य विभाग के लिए 465 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार (Government) के अनुपूरक प्रस्ताव से राज्य के राजकोषीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बेहतर वित्तीय प्रबंधन से हम इसकी भरपाई कर लेंगे।