Jharkhand Assembly Budget Session: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन शुक्रवार को सदन में शोक प्रकाश लाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और मुख्यमंत्री Champai Soren सहित मंत्रियों और विधायकों ने पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए विभूतियों को श्रद्धांजलि दी।
सदन में जमुआ के विधायक रहे चंद्रिका महथा, बिहार के मुंगेर से लोकसभा सदस्य रहे ब्रह्मानंद मंडल, बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य गुणानंद झा, सरयुग मंडल, कानून जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले न्यायविद फली एस नरीमन, आचार्य विद्यासागर महाराज, डॉ प्रभा अत्रे, उस्ताद राशिद खान और अमीन सयानी सहित कई विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
शोक प्रकाश के बाद विधानसभा सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके पूर्व सदन में 4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सदन में वित्त मंत्री (Finance Minister) रामेश्वर उरांव ने पेश किया है। सोमवार को इस पर चर्चा होगी।