रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के तीसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने 4546 हजार करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।
645 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए किया गया
अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा 645 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए किया गया है।
इसके अलावा भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department) को 100 करोड़, पेंशन मद में 400 करोड़, वन पर्यावरण विभाग को 112 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 327 करोड़, गृह विभाग को 172 करोड़, उद्योग विभाग को 122 करोड़, पथ निर्माण विभाग को 365 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 136 करोड़, जल संसाधन विभाग को 162 करोड़, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण को 470 करोड़ , शिक्षा विभाग के लिए 371 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।