रांची: Jharkhand Assembly में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद भी राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) का हंगामा जारी रहा।
कांग्रेस विधायक वेल में आकर नरेन्द्र मोदी चोर है, का नारा लगाने लगे।
इसके बाद BJP विधायक भी वेल में आ गए और गली-गली में शोर है, राहुल गांधी चोर है, के नारे लगाने लगे।
पक्ष-विपक्ष के विधायक मेज थपथपाकर और ताली बजाकर नारेबाजी कर रहे थे।
पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी
इस बीच कांग्रेस के सपोर्ट में JMM MLA भी वेल में आ गए। सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से नारेबाजी होने लगी।
इस हंगामे के बीच ही स्पीकर ने सदन में कई विधेयकों को लिया।
विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के समझाने के बाद भी जब विधायक नहीं माने तो हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक स्थगित कर दी।