झारखंड विधानसभा : सदन में भड़के शशिभूषण मेहता, फाड़ दिया पेपर

ये कहते हुए सदन में अपने द्वारा तैयार किये गए भाषण की कॉपी को फाड़ दिया

News Update
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में शुक्रवार को भोजनावकाश (Lunch Break) के बाद सदन में शिक्षा विभाग (Education Department) के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने BJP विधायक शशिभूषण मेहता को अपना वक्तव्य रखने को कहा लेकिन वे नाराज होकर सदन से बाहर चले गए।

BJP को 26 मिनट बोलने के लिए समय मिला

उन्होंने कहा कि BJP को 26 मिनट बोलने के लिए समय मिला था। एक बहन ने 23 मिनट ले लिया। एक साल से शिक्षा विभाग के लिए तैयारी कर रहा था।

ऐसे में अब तीन मिनट में क्या बोलूं। ये कहते हुए सदन में अपने द्वारा तैयार किये गए भाषण की कॉपी को फाड़ दिया।

विपक्ष के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

Share This Article