रांची : राज्यपाल झारखंड CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने बुधवार को शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान उन्होनें राज्यपाल CP राधाकृष्णन को झारखण्ड विधान सभा की स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day elebration) में आने का निमंत्रण दिया। समारोह 22 नवंबर को आयोजित होना है।