झारखंड

झारखंड विधानसभा : विधानसभा में PFI सदस्यों पर आदिवासी जमीन हड़पने का मुद्दा भी उठा, सत्ता पक्ष ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में खरीदे गए 108 एंबुलेंस सेवा की 544 में से आधे से अधिक एंबुलेंस खराब पड़े हैं। उन्होंंने कहा कि एंबुलेंस सेवा के टेंडर में अधिकारी पिक एंड चूज की नीति अपना रहे हैं

Jharkhand Assembly: बजट सत्र में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद स्वास्‍थ्‍य विभाग के बजट पर विपक्ष की ओर से विधायक मनोज कुमार यादव (Manoj Kumar Yadav) ने कटौती प्रस्ताव रखते हुए राज्य में डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की कमी का मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में खरीदे गए 108 एंबुलेंस सेवा की 544 में से आधे से अधिक एंबुलेंस खराब पड़े हैं। उन्होंंने कहा कि एंबुलेंस सेवा के टेंडर में अधिकारी पिक एंड चूज की नीति अपना रहे हैं।

विधायक ने कहा कि हजारीबाग के चौपारण में हर दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन वहां दो माह से एंबुलेंस खराब है, जिसे देखने वाला कोई नहीं।

हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) में आउटसोर्सिंग एजेंसी कर्मियों को 14-15 हजार की जगह महज सात से आठ हजार रुपये मानदेय का भुगतान कर रही है।

सारठ में हो पोस्टैमार्टम की सुविधा : चुन्ना

झामुमो के विधायक उदय शंकर सिंह (Uday Shankar Singh) उर्फ चुन्ना सिंह ने सरकार से सारठ में पोस्टमार्टम सेंटर बनाने की मांग की। उन्होंने राज्य के सभी अनुमंडलों में पारा मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की।

विधायक ने कहा कि अस्पतालों में रेबिज के इंजेक्शन की कमी रहती है। सरकार इसकी आपूर्ति अस्पतालों में समय पर कराए।

रांची में सरकार बनाए एम्स : मंजू

भाजपा विधायक मंजू कुमारी ने राज्यं सरकार से राजधानी रांची में एम्स की स्थाापना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार सरकार केंद्र को भेजे।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, लेकिन पुराने मेडिकल कॉलेजों की खराब स्थिति को नहीं सुधारा जा रहा है। विधायक ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स और पारा मेडिकल कर्मियों की भारी कमी है। उन्होंने सरकार से जमुआ अस्प‍ताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के नहीं होने का मामला उठाते हुए इस पद पर नियुक्ति की मांग की।

पीएफआई के सदस्य आदिवासियों की हड़प रहे जमीन

महिला विधायक ने कहा कि राज्‍य में PFI के सदस्य आदिवासी युवतियों से षडयंत्र से विवाह कर उनकी जमीन को हड़प रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने कहा कि विधायक इसको प्रमाणित करें।

इसके जवाब में मंजू कुमारी (Manju Kumari) ने कहा कि ये खुफिया विभाग की रिपोर्ट है। विधायक ने अपने क्षेत्र में दो माह से पीडीएस दुकानों से मिलने वाले खाद्यान्‍न के गबन की जांच कराने की मांग की।

राज्य में बने मॉब लिंचिंग पर कानून : मंत्री

स्वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने मुख्यमंत्री से राज्य में मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य 108 लोगों को मॉब लिंचिंग के दौरान मार दिया गया।

हत्यारों को माला पहनाकर स्वाागत किया गया। मंत्री ने कहा कि भाजपा शासन में स्वास्‍थ्‍य सेवा की स्थिति बदतर थी। राज्य के पहले मुख्यमंत्री Babulal Marandi को झारखंड को सजाने-संवारने की जिम्मेजदारी दी गई, लेकिन उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया। यही वजह है कि झारखंड की नींव ही कमजोर हो गई।

इसपर विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। साथ ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष वॉकआउट कर गया। स्वास्‍थ्‍य विभाग पर सरकार के उत्तर के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker