झारखंड विधानसभा : राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, ED अपना केस वापस लो…

News Aroma Media
2 Min Read
1

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) सरकार के फ्लोर टेस्ट के पहले दिन सोमवार को विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल CP राधाकृष्णन के अभिभाषण से हुई। अभिभाषण के दौरान सदन में शोर-गुल होता रहा।

राज्यपाल विधानसभा में अभिभाषण के दौरान हंगामा मचाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सत्ता पक्ष के द्वारा तैयार रहता है, जिसे समझना चाहिए। राजभवन अपनी भूमिका का निर्वाहन करते रहेंगे।

Jharkhand Assembly: Uproar during Governor's address, ED withdraws its case...

 

राज्यपाल ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सरहाना की। राज्यपाल ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के लोगों को एक स्वच्छ और साफ सुथरी सरकार देने को वचनबद्ध है। विधि व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर में सुधार हुआ है। एक साल से सरकार ने कई ऐसी काम किये जिसका फायदा जनता को मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमारा राज्य हर एरिया में विकास के नये आयाम तय कर रहा है। उद्योग के क्षेत्र में भी कई काम हुए। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सत्ता पक्ष के विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सबसे पहले विधायक प्रदीप यादव अपनी जगह से खड़े होकर हंगामा करने लगे। वो हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी को गलत बता रहे थे।

Jharkhand Assembly: Uproar during Governor's address, ED withdraws its case...

सत्ता पक्ष के कई सारे विधायक हाय-हाय का नारा लगाने लगे। राज्य सरकार को अस्थिर करने और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को गलत बताया।

विधायकों ने ED अपना केस वापस लो की नारेबाजी की। विधायक शिबू सोरेन जिंदाबाद और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए। शोर गुल के बीच राज्यपाल ने राज्य सरकार के काम की सराहना की। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जोहार के साथ समाप्त किया।

Share This Article