झारखंड विधानसभा : मंईयां सम्मान योजना में अव्यवस्थाओं पर हंगामा, भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा
नीरा यादव ने सरकार से मांग की कि योजना से जुड़ी स्पष्ट जानकारी अंचल और प्रखंड कार्यालयों में नोटिस के रूप में चस्पा की जाए या फिर शिविर लगाकर महिलाओं को सूचित किया जाए

Jharkhand Assembly: मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Scheme) को लेकर अव्यवस्थाओं का मुद्दा झारखंड विधानसभा में गरमाया।
भाजपा विधायक नीरा यादव (Neera Yadav) ने सरकार पर आरोप लगाया कि 18-50 साल तक की महिलाएं इस योजना के तहत परेशान हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि पहले बिना सत्यापन भुगतान कर दिया गया, लेकिन अब छोटी-छोटी त्रुटियों के नाम पर भुगतान रोक दिया जा रहा है।
महिलाओं को लगाना पड़ रहा अंचल और प्रखंड कार्यालयों के चक्कर
नीरा यादव ने सरकार से मांग की कि योजना से जुड़ी स्पष्ट जानकारी अंचल और प्रखंड कार्यालयों में नोटिस के रूप में चस्पा की जाए या फिर शिविर लगाकर महिलाओं को सूचित किया जाए। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा और किन्हें नहीं।
सरकार का जवाब: आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
मंईयां सम्मान योजना पर उठे सवालों पर जवाब देते हुए मंत्री चमरा लिंडा (ChamraLinda) ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही से किसी लाभुक को योजना से वंचित किया गया है, तो उन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
महिलाओं की परेशानी कब होगी दूर?
मंईयां सम्मान योजना के तहत लाखों महिलाएं लाभ पाने की उम्मीद में सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं। योजना में आई गड़बड़ियों और पारदर्शिता की कमी को लेकर अब विपक्ष हमलावर हो गया है।