Jharkhand Vidhansabha Irfan Ansari : बुधवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने सदन में कहा कि भाजपा के लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि उनके 3 MLA का निलंबन युवाओं के पक्ष में आवाज उठाने के कारण हुआ है, जबकि यह सही नहीं है।
वे सदन में हंगामा कर रहे थे, इसलिए निलंबित किया गया।
दलित और आदिवासी से प्रेम का दिखावा
इरफान ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी (Amar Bauri) दलित समुदाय से आते हैं, लेकिन भानु और बिरंची जैसे विधायक दलित और आदिवासी से प्रेम का दिखावा करते हैं।
इस पर अमर बाउरी ने कहा कि इरफान अंसारी ने उनके प्रति जो सहानुभूति दिखाई है, वह छद्म सहानुभूति है। असल में दलित और आदिवासियों के प्रति उनके मन में सहानुभूति का भाव है ही नहीं।